Ind Vs SL: गुवाहाटी ODI के लिए असम सरकार ने किया बड़ा ऐलान, फैंस के लिए खुशखबरी

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच T20 श्रृंखला ख़त्म होने के बाद अब दोनों  3 ODI मुकाबलों की श्रृंखला में भिड़ने के लिए तैयार है, जिसका पहला ODI मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसके लिए असम क्रिकेट एसोसिएशन और सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है। साथ ही असम सरकार ने अपने राज्य के लोगों के लिए मैच के दिन आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। ताकि वहां की जनता मैच देखने जा सके और मैच का आनंद उठा सके। इससे पहले CM हेमंत बिस्वा शर्मा ने ख़ुद स्टेडियम का जायजा लिया।

 

क्या है पिच रिपोर्ट:-

आमतौर पर बारसापारा की पिच को धीमी है। मगर यहां पर खेले गए पिछले टी20 इंटरनेशनल मैच को देखा जाए, तो वो  हाई स्कोरिंग मुकाबला रहा था। इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए उस T20 मुकाबले में 400 से अधिक रन बने थे। यहां पर अब तक खेले गए 3 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीमों ने दो मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। 

इसी मैदान पर वर्ष 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वनडे मैच में 645 से अधिक रन बने थे। तब भारत ने 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले ODI में जो टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करेगी वह लाभ में रहेगी।

क्या है सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाज़ी का सीक्रेट ? खुद खोला राज़

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद पांड्या ने इस दिग्गज को दिया अपनी कप्तानी का क्रेडिट

रात के अँधेरे में सूर्या ने बिखेरी चमक, महज 45 गेंदों पर जड़ा शतक, श्रीलंका की करारी हार

 

Related News