धर्मशला में खेला जा रहा भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच भारत के लिए काफी खराब रहा और पूरी भारतीय टीम अपने एक और न्यूनतम स्कोर पर आल आउट हो गयी. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीँ बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ही खराब रही और शिखर धवन के रूप में शून्य के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा. वही आखरी विकेट के रूप में महेंद्र सिंह धोनी (65 रन, 87 गेंद, 10 चौके, दो छक्‍के) आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. थिसारा परेरा ने धोनी का विकेट लिया. इस मैच में टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बना सके. कुल मिला कर आखिर में पूरी टीम 38.2 ओवरों में 112 रन पर आल आउट हो गयी. श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने चार विकेट लिए. इस मैच में अब श्रीलंका टीम को जीत के लिए केवल 113 रनों की दरकार है. आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है कि वनडे क्रिकेट में भारतोइये टीम ने इतना कम स्कोर बनाया है. इससे पहले भी भारतीय टीम ने कई बार ऐसा निराशजनक प्रदर्शन किया है. आईये डालते है एक नजर भारतीय टीम द्वारा बनाए गए सबसे कम वनडे स्कोर्स पर.. टोटल स्कोर ओवर इनिंग विरोधी टीम मैच का स्थान और तारीख 54 26.3 2 श्रीलंका शारजाह 29/10/00 63 25.5 1 ऑस्ट्रेलिया सिडनी 08/01/81 78 24.1 2 श्रीलंका कानपुर 24/12/86 79 34.2 1 पाकिस्तान सियालकोट 13/10/78 88 29.3 2 न्यूजीलैंड दााामबुला 10/08/10 91 29.1 2 साउथ अफ्रीका डरबन 22/11/06 100 36.3 1 ऑस्ट्रेलिया सिडनी 14/01/00 100 28.3 2 वेस्टइंडीज अहमदाबाद 16/11/93 103 33.4 1 श्रीलंका दमबुला 22/08/10 103 26.3 2 श्रीलंका कोलंबो 29/08/08 भारत ने बनाया वनडे क्रिकेट में इतिहास कोहली से सीखें अंडर-19 टीम के खिलाड़ी- राहुल द्रविड़ आईपीएल के दौरान द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी INDvsSL : धर्मशाला में 'धर्म संकट', ताश की तरह बिखरी भारतीय टीम