आजादी के बाद पहली बार हुआ ऐसा, 15 अगस्त पर 'विराट सेना' का देश को जीत का तोहफा

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 15 अगस्त 2019 का दिन बेहद खास रहा. टीम इंडिया द्वारा पहली बार स्वतंत्रता दिवस के ख़ास मौके पर अपने देश को जीत का तोहफा दिया गया है. यानी कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद जो कभी नहीं हुआ, वो विराट ब्रिगेड ने कर दिखाया है. 

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली द्वारा अपने वनडे करियर का 43वां शतक लगाकर भारत को मैच के साथ-साथ सीरीज में भी जीत दिलाई गई है. इसी के साथ ही टीम इंडिया द्वारा भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर जीत का बड़ा तोहफा दिया गया है. 

वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे पर टीम इंडिया 14 अगस्त को वनडे सीरीज के आखिरी यानी कि मुकाबले के लिए उतरी थी. 14 अगस्त को शाम 7 बजे (IST) से शुरू हुए इस निर्णायक मैच का नतीजा भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह आया, जब कैलेंडर में तारीख बदल चुकी थी और तारीख 15 अगस्त आ गई थी. इस तरह भारत ने 15 अगस्त पर देश को बड़ा तोहफा दिया. भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की. टीम इंडिया ने 72 साल में पहली बार 15 अगस्त के दिन भारत को जीत का तोहफा दिया है. भारत की जीत में अहम योगदान कप्तान कोहली की शतकीय पारी का रहा. 

 

इस महान खिलाड़ी की अपील, बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने आगे आये लोग

एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला आज

सीओए ने राहुुल द्रविड़ से जुड़े विवाद से झाड़ा पल्ला

भारतीय टीम के प्रशासनिक मैनेजर पर हो सकती है कारवाई, दु‌र्व्यवहार का लगा था आरोप

Related News