देश की इन बातों पर आप भी करेंगे गर्व

नई दिल्ली : देशभर में आज आज़ादी का पर्व मनाया जा रहा है. जैसा कि आप जानते हैं 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को अंग्रेजों से आज़ादी मिली जिसके उपलक्ष में हम ये त्यौहार मनाते हैं. आज सभी देशवासी 72 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं जहाँ हर राज्य और हर शहर में झंडा वंदन किया जाता है. आपको अपने देश पर गर्व तो होगा ही लेकिन आज हम आपको हमारे भारत देश के बारे में कुछ और बातें बताने जा रहे हैं जिस पर आप और भी ज्यादा गर्व करेंगे और कहेंगे ऐसा देश है मेरा. आइये जानते हैं कौनसी हैं वो दस बातें.

* ISRO : आप ये जानते ही हैं कि भारतीय एजेंसी भी मंगल ग्रह पर पहुँच चुकी है और ISRO एशिया की पहली ऐसी एजेंसी है जो मंगल पर पहुंची है.

* डाक : दुनिया में सबसे ज्यादा डाक-खाने भारत में हैं. 

* दूध उत्पादन : भारत ही है जहाँ पर सबसे ज्यादा दूध का उत्पादन किया जाता है.

* शतरंज : देश को बहुत मिला है और उसी तरह चैस यानी शतरंज का अविष्कार भी भारत में ही हुआ है.

* आक्रमण : अब तक के इतिहास में भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया.

* वर्ल्ड कप : कबड्डी खेल में भारतीय टीम ने अब तक के सारे वर्ल्ड कप जीते हैं जो बहुत ही गर्व की बात है.

* अंग्रेजी : अंग्रेजी बोलने में भारत दूसरे स्थान पर है.

* फिल्म : सिनेमा के मामले में भारत सबसे टॉप पर माना जाता है और सालभर में करीब 1000 से ज्यादा फिल्में बनती हैं.

खबरें और भी..

देश के सभी वीरों को आदरपूर्वक नमन : पीएम मोदी

देश बनाने में जुटे हैं सवा सौ करोड़ देशवासी : लाल किले से पीएम मोदी

जानिए कितने बुलंद हैं आज आपकी किस्मत के सितारे

 

Related News