स्वतंत्रता दिवस पर मिलने वाले लाभ का उठाए फायदा, इन मंहगी स्पोर्ट्स बाइक को ऑफर में खरीदने का मौका

आप स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन है और इस समय नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारत में बिकने वाली उन स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खरीदकर आप फायदा पा सकते हैं. देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है और इस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर Paytm बाइक्स की खरीदारी पर शानदार कैशबैक की पेशकश कर रहा है. इस समय आपकी पसंदीदा स्पोर्ट्स बाइक शानदार कैशबैक ऑफर के बाद आकर्षक दामों में मिलेंगी.

बजाज पल्सर 220 एफ एबीएस 

कीमत की बात की जाए तो बजाज पल्सर 220 एफ एबीएस की एक्स शोरूम कीमत करीब 1,05,940 रुपये है. बजाज पल्सर 220 एफ एबीएस को पेटीएम से खरीदने पर 7000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है.

बजाज पल्सर आरएस 200 एबीएस 

कीमत की बात की जाए तो बजाज पल्सर आरएस 200 एबीएस की एक्स शोरूम कीमत करीब 1,38,892 रुपये है. बजाज पल्सर आरएस 200 एबीएस को पेटीएम से खरीदने पर 7000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है.

होंडा सीबीआर 250आर स्टैंडर्ड 

कीमत की बात की जाए तो होंडा सीबीआर 250आर स्टैंडर्ड की एक्स शोरूम कीमत करीब 1,95,341 रुपये है. होंडा सीबीआर 250आर स्टैंडर्ड को पेटीएम से खरीदने पर 3000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है.

टीवीएस अपाचे 310 आरआर 

कीमत की बात की जाए तो टीवीएस अपाचे 310 आरआर की एक्स शोरूम कीमत करीब 2,27,000 रुपये है। टीवीएस अपाचे 310 आरआर को पेटीएम से खरीदने पर 4750 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है.

बजाज डोमिनार 400 एबीएस 

कीमत की बात की जाए तो बजाज डोमिनार 400 एबीएस की एक्स शोरूम कीमत करीब 1,63,331 रुपये है. बजाज डोमिनार 400 एबीएस को पेटीएम से खरीदने पर 7000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है.

यामाहा आर15 एस 

कीमत की बात की जाए तो यामाहा आर15 एस की एक्स शोरूम कीमत करीब 1,16,746 रुपये है. यामाहा आर15 एस को पेटीएम से खरीदने पर 7000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है.

Harley-Davidson की ये इलेक्ट्रिक बाइक है शानदार, 27 अगस्त को होगी लॉन्च

इस शानदार गिफ्ट से रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को करें खुश

वाहन उद्योग में 13 लाख लोगों ने गंवाई नौकरी

Related News