पीएम मोदी के लिए आप भी लिख सकते है स्वतंत्रता दिवस का भाषण, कल है अंतिम मौका

नई दिल्ली: 15 अगस्त (स्वाधीनता दिवस) को लेकर भारत में भारी उत्साह है। हर ओर स्वतंत्रता के तराने गूंज रहे हैं। कोरोना महामारी के बीच भी स्वतंत्रता के त्योहार का उत्साह कम नहीं हुआ है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र लाल किला से 15 अगस्त पर ध्वजारोहण करेंगे तथा भाषण देंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के लिए युवाओं से विचार तथा सुझाव मांगे हैं। इसकी खबर पीएमओ ने ट्वीट करके दी है। आप भी चाहते हैं कि आपकी बातों का जिक्र प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में सम्मिलित करें तो आपको इन स्टे्प्स को फॉलो करना है।

प्रधानमंत्री दफ्तर (पीएमओ) ने ट्वीट करके महत्वपूर्ण खबर शेयर की है। पीएमओ ने अपने ट्वीट में जिक्र किया है कि आपके विचार लाल किला की प्राचीर से गूंज सकते हैं। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के लिए आपकी क्या राय है? उसे @mygovindia पर शेयर करें। आपको 14 अगस्त की रात 11 बजकर 45 मिनट तक अपनी-अपनी राय देनी होगी।

mygov.in पोर्टल पर कई व्यक्तियों ने सुझाव भी दिए हैं। मनीष कुमार शर्मा ने भारत को हिंदी भाषी राष्ट्र बनाने की मांग की है। पूर्वाशा दत्ता ने 14 वर्ष तक प्रत्येक लड़की को जरुरी शिक्षा दिए जाने की वकालत की है। अन्नया ने प्रधानमंत्री मोदी से खेल एवं कॉमन सिविल कोड पर बात करने को कहा है। जबकि, रेणु बाला ने आर्ट्स में 12वीं पास विद्यार्थियों को वायु सेना में अवसर देने की मांग की है। बड़ी संख्या में उपयोगकर्ता mygov.in पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव दे रहे हैं।

जापान में भारी बारिश से हुई व्यक्ति की मौत

चमन सीमा पर अफगान और पाकिस्तानी सेना की बीच हुई जमकर भिड़ंत, बुरा हुआ माहौल

ब्लिंकन ने कनाडा और जर्मनी के साथ अफगान में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की

Related News