नई दिल्ली: देशभर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। 15 अगस्त 2022 को भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं भारती की स्वतंत्रता से संबंधित कुछ सवाल। इन प्रश्नों के सही जवाब देकर चेक करें अपने नॉलेज। सवाल: पहली बार भारत का राष्ट्रीय ध्वज कब और कहां फहराया गया था? जवाब: 7 अगस्त 1906, पारसी बगान स्क्वायर, कोलकाता सवाल: राष्ट्रीय ध्वज का वर्तमान स्वरूप किसने डिजाइन किया था? जवाब: पिंगली वेंकैया सवाल: भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे? जवाब: डॉ। राजेन्द्र प्रसाद सवाल: असहयोग आंदोलन कौन से साल में शुरू हुआ था? जवाब: 1920 सवाल: भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष शुरू हुआ था? जवाब: 1942 बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 31 जुलाई को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात‘ में कहा था कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ एक जनांदोलन में परिवर्तित हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने जनता से आग्रह किया था कि 2 से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की DP के रूप में ‘तिरंगे’ की तस्वीर लगाएँ। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर बदलने के साथ ट्वीट भी किया था कि, 'आज 2 अगस्त विशेष दिन है! ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश हर घर तिरंगा अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है। तिरंगा महोत्सव एक सामूहिक आंदोलन है। कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, काले कपड़ों में संसद पहुंचे नेता भ्रष्टाचार ख़त्म होने से राहुल गांधी दुखी, इसलिए कर रहे ED का विरोध - रविशंकर प्रसाद Xiaomi, Vivo और Oppo की चिंता डबल करने आ रहा है ये स्मार्टफोन