अंडर-19 क्रिकेट : भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 92 रनों से हराया

नई दिल्ली : भारतीय अंडर-19 ए क्रिकेट टीम ने गुरुवार को यहां खेले गए चतुष्कोणीय वनडे सीरीज के अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम को 92 रनों से हरा दिया। इंडिया-अंडर 19-ए की दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है। टीम ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। अफगानिस्तान की दो मैचों में यह लगातार दूसरी हार है। इंडिया अंडर-19-ए क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में 252 रन का स्कोर बनाया और फिर अफगानिस्तान को निर्धारित 48.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट कर दिया। 

IND vs AUS : आज अपने ही घर में होगी धोनी की परीक्षा, अब तक ऐसा रहा रिकॉर्ड

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के लिए आरिफ खान ने 33, कप्तान फरहान जखिल ने 28, शफीकउल्लाह गफारी ने 28 और जमशीद खान ने 21 रन बनाए। इंडिया अंडर-19 ए की ओर से युवराज चौधरी ने तीन विकेट लिया। उनके अलावा इशान अफरीदी, आकाश सिंह, हर्ष दुबे, रवि बिश्ननोई और प्रियांश आर्य ने एक-एक जबकि सिद्धेश वीर ने दो विकेट लिए। 

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप : सायना नेहवाल ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन 

जानकारी के लिए बता दें इससे पहले, इंडिया अंडर-19 ए ने 47.4 ओवर में 252 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए सिद्धेश वीर ने 81, प्रियांश आर्य ने 44, शाश्वत रावत ने 45 और ध्रुव जुरेल ने 28 रन बनाए। वही अफगानिस्तान के लिए शफीकउल्लाह ने चार, आरिफ ने दो और फजह हक तथा अब्दुल रहमान ने एक-एक विकेट लिए। 

बीसीसीआई ने जारी की प्लस ए ग्रेड लिस्ट, इन खिलाडियों को मिला मौका

IND vs AUS : आज सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम

बीच रास्ते में बंद हुए दो विमानों के इंजन, बाल-बाल बचे यात्री

Related News