इंग्लैंड में भारत-ए टीम की करारी हार

दिल्ली : इंग्लैंड में भारत का प्लान टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले ही फेल हो गया है, भारतीय टीम का प्लान था कि भारत के टैस्ट बल्लेबाजों को काउंटी या इंग्लैंड की घरेलू सीरीज खेलने के लिए भेजा गया था.  इसके पीछे कोशिश थी कि टीम इंडिया के बल्लेबाज खुद को इंग्लैंड की परिस्थितियों के हिसाब से ढाल सके. लेकिन  इस सिलसिले में भारत के हाथ निराश ही लगी  जब भारत ए टीम इंग्लैंड लायंस से 254 रनों से हार गई.

 

भारत ए ने अंतिम दिन की शुरुआत इंग्लैंड लायंस के 421 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 11 रन से की और अंतत: टीम दूसरी पारी में 44 ओवर में 167 रन पर ढेर हो गई. लायंस ने पहले पारी में 423 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ए की टीम पहली पारी में भी 66.5 ओवर में 197 रन ही बना पाई थी.

 

पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए पंत ने लगातार दूसरे अर्धशतक के साथ पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम प्रबंधन की अंतिम एकादश के चयन को लेकर परेशानी बढ़ा दी. भारत के लिए इस मैच का सकारात्मक प्रदर्शन अजिंक्य रहाणे और युवा ऋषभ पंत की बल्लेबाजी रही. 

यह भी पढ़े..

फिजियो की गलती से तबाह हो सकता है साहा का करियर

टेस्ट टीम से नदारद रोहित ने ये क्या कह डाला

जन्मदिन विशेष : 35 के हुए IPL स्टार नमन ओझा

 

Related News