भारत और पाकिस्तान देशों के बीच में जब भी क्रिकेट मैच खेल जाता है, क्रिकेट प्रेमियों के बीच भारत बनाम पाकिस्तान मैच उत्साह का विषय रहा है. इसी से जुड़ी सुचना है की भारत नेत्रहीन टी-20 विश्व कप विजेता बन गया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 197 रनों का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में भारत ने सिर्फ एक विकेट खोकर जीत अपने नाम कर ली. बता दे की भारतीय टीम पर दबाव था, वह इससे पहले भी चैंपियन रह चूका है. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रकाश जयराम ने नाबाद रह कर 99 रन बनाये. पाकिस्तान की तरफ से सवार्धिक 57 रन बदर मुनीर ने बनाये. ज्ञात है इस पुरे टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें अच्छी फार्म में थी. दोनों ही टीमो ने अपनी शानदार परफॉरमेंस दी. भारत ने नौ में से आठ मैच जीते थे, किन्तु लीग मैच में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान में फाइनल में हरने के अलावा टूर्नामेंट के सारेमैच जीता था. शनिवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को दस विकेट से हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी. ये भी पढ़े 400 रन से आगे भारत, दूसरी पारी में लगा तीसरा झटका INDvsBAN: 388 रन पर खत्म हुई बांग्लादेश की पारी, भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन बांग्लादेश ने बनाये टेस्ट मैच में 322 रन