नई दिल्ली. बीते महीने नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल और यूएस डिफेंस सेक्रेटरी रिटायर्ड जनरल जेम्स मैटिस के बीच विशेष मुद्दों पर चर्चा हुई थी, दोनों की मुलाकात बीते महीने 24 मार्च को पेंटागन में हुई थी. जेम्स मैटिस की डिफेंस सेक्रेटरी बनने के बाद किसी हाईलेवल इंडियन ऑफिशयल से पहली मुलाकात थी. अमेरिकी डिफेन्स ऑफिसर के अनुसार, दोनों के बीच पाकिस्तान में आतंवादी पनाह और चीन के रवैये और अफगानिस्तान की दशा को लेकर चर्चा हुई. दोनों के बीच में चीन को लेकर काफी बाते हुई जिसमे चीन के धमकीभरे रवैये को चिंताजनक बताया गया. पाकिस्तान को लेकर आतंकवाद, न्यूक्लियर वेपन्स को लेकर चर्चा हुई. अफगानिस्तान में चल रही लड़ाई को खत्म करने के प्रयास को लेकर बात हुई. यानि कि अफगानिस्तान में आपरेशन खत्म कर उसे स्थिर देश के रूप में छोड़ देना है. ऑफिसर ने कहा, रीजनल और ग्लोबल लेवल पर समस्याओं को लेकर भारत का नजरिया क्या है, इस बारे में डोभाल ने अधिकतर चर्चा की. इससे स्प्ष्ट होता है भविष्य में वो (मैटिस) भारत के साथ मजबूत रक्षा संबंध चाहते हैं. ये भी पढ़े दुनिया के सबसे अद्भुत हीरे पिंक स्टार की हुई नीलामी पाकिस्तान में गायब हुए भारतीय मौलवी पंहुचे कराची सीरिया में हुए कैमिकल अटैक में 100 की मौत !