हाइजेक ऑपरेशन के लिए एक हुए भारत और चीन

नई दिल्ली. भारत और चीन के रिश्तो में तनातनी हमेशा से ही रही है, बीते दिनों दलाई लामा को लेकर भी चीन भारत से खफा-खफा नजर आया. इन सब के बीच भी दोनों देशों के नौसेना ने मिलकर एक जॉइंट ऑप्रेशन को अंजाम दिया है. ऐडन की खाड़ी में एक जहाज के हाइजेक होने की खबर आई थी जिसके बाद दोनों देश की नौसेना ने मिलकर इस काम को अंजाम दिया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लुटेरों के बारे में पता चलते ही भारतीय नौसेना ने अपना INS Tarkash और INS Mumbai ओपरेशन के लिए भेज दिया. ऐडन खाड़ी देशों में लुटेरों का आतंक है. इस ऑपरेशन में भारतीय नौसेना की हवाई मदद चीनी सेना ने की. बता दे कि जापान और साउथ चाइना सी को लेकर दोनों देशों के नौसेना में मतभेद रहे है.

भारतीय नौसेना जापान के साथ हिन्द महासागर में बीते वर्ष अभ्यास किया था. जिसके तहत साउथ चाइना सी को लेकर भारतीय नौसेना की अप्रोच को लेकर चीन ने आपत्ति भी जताई है. आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के भारत यात्रा पर भी चीन ने भारत को कश्मीर मामले में हस्तक्षेप तक की धमकी देती थी.

ये भी पढ़े 

पाकिस्तान दोस्त चीन के लिए बनाएगा गधो की फौज

शि जिनपिंग से मुलाकात कर कुछ नहीं मिला, सिवाय दोस्ती के - डोनाल्ड ट्रम्प

सीरिया पर अमेरिकी हमले पर अंतर्राष्ट्रीय अंतर्विरोध सामने आया

 

 

Related News