भारत-पाकिस्तान आज जेलों में बंद कैदियों की सूची का करने वाले है आदान प्रदान

आज एक-दूसरे के साथ भारत और पाकिस्तान जेलों में बंद कैदियों की सूची साझा करेंगे. आपको बता दें कि 2008 के समझौते के प्रावधानों के तहत हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को दोनों देशों को एक-दूसरे की हिरासत में मौजूद कैदियों की सूची एक-दूसरे के साथ साझा करनी होती है.  

राज्यों के विरोध पर केंद्र ने नागरिकता देने के लिए अपनाया अनोखा तरीका

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके अलावा आज दोनों देश परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान-प्रदान भी करेंगे. 31 दिसंबर 1988 को हुए एक समझौते के तहत दोनों देश हर साल की पहली जनवरी को एक दूसरे को परमाणु प्रतिष्ठानों की सूचना देते हैं. दोनों देशों के बीच इस तरह की सूची का पहला आदान-प्रदान 1 जनवरी 1992 को हुआ था. 

आज बिपिन रावत संभालेंगे देश का पहला CDS पद, सेना की ताकत में होगा इजाफा

इसके अलावा दूसरी ओर जनरल बिपिन रावत ने आज देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (सीडीएस) का पदभार संभाल लिया है. इस दौरान उन्‍होंने सीडीएस की नई वर्दी धारण की. उनकी कैप में भी तब्‍दीली दिखी. सेना में गोरखा रेजीमेंट से ताल्‍लुक रखने के कारण हमेशा गोरखा कैप पहनने वाले जनरल रावत ने आज पी-कैप पहनी हुई थी. इस दौरान उनसे पत्रकारों ने पूछा कि नई कैप पहन कर कैसा लग रहा है? इस पर उन्‍होंने हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में कहा कि 41 साल के बाद कैप बदलने के कारण थोड़ा हल्‍का महसूस कर रहा हूं. इसके साथ ही जोड़ा कि इस कैप और वर्दी को पहनने के बाद वह तीनों सेनाओं के लिहाज से न्‍यूट्रल हो गए हैं.

महाराष्ट्र: विधायक के समर्थकों ने इस वजह से बाला साहेब थोराट के कार्यालय में मचाया जमकर उत्पात

जनरल बिपिन रावत की नई वर्दी का रंग ऑलिव ग्रीन (जैतूनी हरा) है. इसमें तीनों सेनाओं की वर्दी के सभी घटक हैं. रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "सीडीएस की वर्दी का रंग मूल सेवा का प्रतिनिधित्व करेगा." प्रतीक चिन्ह में दो आर-पार तलवारें, एक बाज और एक एंकर है. इसके अलावा इसके ऊपर अशोक चिन्ह है. तीनों सेनाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए सीडीएस की टोपी बैज और उपलब्धियों के साथ अलग होगी. रैंकों को इंगित करने के लिए कंधे पर बैटन के स्थान पर एंकर, तलवार और बाज के साथ ही एक मैरून पैच है, जो तीनों सेवाओं का प्रतिनिधित्व करता है. छाती पर सर्विस रिबन वैसे ही रहेगा, लेकिन वर्दी में डोरी नहीं होगी.

प्रियंका गांधी के ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटा चालान, हर्जाना चुकाने में कांग्रेस के छूटे पसीने

पीएम मोदी ने बिपिन रावत को दी बधाई, भारत की सेवा के लिए लिखा खास संदेश

उत्तराखंड में जलवायु परिवर्तन का प्रभाव होगा कम, उद्योग सरकार से मिलेगी सहायता

 

Related News