नईदिल्ली। भारतीय सेना ने आज अपनी कार्रवाई करते हुए एलओसी के पास पाकिस्तान के बंकर ध्वस्त कर दिए। भारत की इस कार्रवाई की सराहना की गई। मिली जानकारी के अनुसार नौशेरा सेक्टर में भारत ने यह कार्रवाई की। दरअसल भारत ने पाकिस्तान के इस बंकर को मिनटों में ध्वस्त कर दिया। यहां पर भारतीय सेना ने सात विस्फोट किए। विस्फोट के बाद यहां पर केवल काला धुंआ नज़र आ रहा था। हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि बंकर ध्वस्त होने से पाकिस्तान का कितना नुकसान हुआ है लेकिन इसे भारत की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार के गोले दागे गए थे। पाकिस्तान द्वारा किए गए आक्रमण में दो भारतीय जवानों को शहादत मिली थी। यही नहीं भारत के दो शहीदों की पार्थिव देह के साथ पाकिस्तान ने बर्बरता की थी। पाकिस्तान ने मेंढर में हैवी फायर किया था। 2 मई को किए गए धमाके के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की थी और ऐसे में पाकिस्तान के 7 सैनिकों की मौत हुई थी। सेना जल्द प्रारंभ करेगी सर्चिंग अभियान बढ़ेगी सेना की ताकत, ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण रेडियो जॉकी पत्नी के आत्‍महत्‍या मामले में सेना का मेजर पति गिरफ्तार