ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए कमर कस चुके रोहित शर्मा

चेन्नई- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरु हो रही 5 वनडे और 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के हिट मैन यानि रोहित शर्मा अपनी कमर कस चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'नई सीरीज के लिए हमेशा तैयार रहता हूं, ये मुझे काफी पसंद भी है. मेरे लिए दौरे की शुरुआत हो गई है.' आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर से हिट मैन का बल्ला तैयार है, रोहित को बहुत रास आते हैं कंगारु टीम के गेंदबाज.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और उनकी कोशिश होगी इस सीरीज में भी कंगारुओं के खिलाफ वो अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखें. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा 68.26 के शानदार औसत से रन बटोरते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 वनडे मैचों में रोहित ने 1297 रन बानए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक भी निकले हैं. इसमें एक डबल सेंचुरी भी शामिल है.

वहीं 2017 में अबतक रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस साल खेले 10 वनडे मैचों में रोहित ने 75.75 की औसत से 606 रन बनाए हैं. इस साल रोहित के बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले हैं. खास बात ये भी है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2013 और 2016 में खेली गई वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए थे. जिसके लिए उन्हें दोनों बार उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

मैच से पहले एक हाथ से पुशअप्स लगाकर विराट कोहली ने दिखाया अपना दम, देखे वीडियो..

रविचंद्रन अश्विन आज अपना बर्थडे इंग्लैंड में मनाएंगे

जन्मदिन विशेष: फिरकी का जादूगर 'आर.आश्विन'

टी-20 मैचों में सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले भारतीय बल्लेबाज़

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News