इंडिया बैडमिंटन ओपन: 24 मार्च को PV सिंधु और सेना को मिलेगी कड़ी टक्कर

पूर्व चैंपियन पीवी सिंधु और साइना नेहवाल को 24 मार्च से शुरू होने वाले इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में मुश्किल ड्रॉ मिला है. सिंधु इस विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग की चेयुंग नगान यी के खिलाफ करेंगी. क्वार्टर फाइनल में उनका सामना कनाडा की सातवीं वरीय मिशेली ली से हो सकता है. साइना पहले दौर में चीनी ताइपे की पाई यु पो से खैलेंगी. दूसरे दौर में उनकी टक्कर आठवीं वरीयता प्राप्त कोरियाई सुंग जी ह्यून से हो सकती है. साइना के पास लगातार चौथे ओलंपिक खेलों में जगह बनाने के लिए बहुत कम समय बचा है.

श्रीकांत और लक्ष्य हो सकते हैं आमने-सामने पुरुष एकल में पांचवीं वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत पहले दौर में क्वालिफायर से भिड़ेंगे. इसके बाद उनका सामना हमवतन लक्ष्य सेन से हो सकता है. सेन भी क्वालिफायर के खिलाफ शुरुआत करेंगे. बी साई प्रणीत पहले दौर में हमवतन एचएस प्रणय, समीर वर्मा थाईलैंड के सिटीकोम थम्मासिन से, सौरभ वर्मा चीनी ताइपे के सातवीं वरीयता प्राप्त वांग जु वेई से और पी कश्यप थाईलैंड के खोसित फेटप्रादाब से पहला मुकाबला खेलेंगे. सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का सामना जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से होगा.

टूर्नामेंट पर कोरोना का खतरा : हालांकि भारत में कोरोना वायरस के 29 मामले पाए जाने के कारण इस टूर्नामेंट पर भी खतरा मंडरा रहा है. इसके कारण सरकार ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों को तीन मार्च या उससे पहले दिए गए वीजा या ई वीजा निलंबित कर दिए हैं. सरकार ने कोरिया गणराज्य, ईरान और इटली से भारत आने वाले लोगों के लिए 14 दिन तक अलगाव में रहना भी अनिवार्य कर दिया है.

सरकार से जारी परामर्श के अनुसार चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान, इटली, हांगकांग, मकाऊ, वियतनाम, मलयेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, थाईलैंड, सिंगापुर और ताइवान से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आने वाले यात्रियों को प्रवेश के समय चिकित्सकीय जांच से गुजरना होगा. इंडिया ओपन के ड्रॉ में इन देशों के भी खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें चीन के चोटी के खिलाड़ी ही बिंगजियाओ, शी युकी और लिन डैन भी हैं जिन्हें यूरोप में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मंजूरी मिल चुकी है.

FIDE Grand Prix: हरिका की पहले हार, पिछड़ कर पहुंची 3 स्थान पर

IND vs AUS Women's Final: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, टीम इंडिया को हराकर 5वीं बार बनी विजेता

IND vs AUS Women's final: बेथ मूनी का अर्धशतक, टीम इंडिया के लिए 185 रन का टारगेट

Related News