अगर आपके पास अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए रूपए नहीें हैं और आप बैंकों से किसी भी तरह के लोन को लेने में असमर्थ हैं तो आपको अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप अपने स्वयं के अकाउंट पर ही लोन ले सकते हैं और इसके लिए आपको किसी भी तरह की कोई गारंटी भी नहीं देनी होगी और साथ ही आपको बहुत कम ब्याज दरों में इसका फायदा मिल सकता है। SBI ने घटाई एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट, अब एक दिन में निकाल सकेंगे सिर्फ इतने पैसे भारतीय बैंकों के द्वारा जनता के लिए जो लोन दिया जाता है उसमें किसी न किसी रूप में गारंटी देनी होती है और अब जो ये नई स्कीम आई है उसमें लोग इसका भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे। इसके अलावा बैंकों द्वारा बढ़ाई गई ब्याज की दरों से भी लोग काफी परेशान हैं। यदि आपका किसी भी बैंक में पीपीएफ अकाउंट है तो आप उस अकाउंट पर ही इसका लाभ ले सकते हैं। वैसे तो पीपीएफ अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है लेकिन आप इसके खुलने के बाद तीसरे से छठे वित्तीय वर्ष में लोन ले सकते हैं। सेंसेक्स 806 तो निफ़्टी 259 अंक लुढ़का, निवेशकों के करोड़ों रुपए डूबे पीपीएफ अकाउंट पर लोन से लाभ— 1. इसके लिए आपको किसी भी गारंटी की जरूरत नहीं हैं और न ही आप कुछ गिरवी रख सकते हैं। 2. लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल का समय मिलता है। 4. लोन लेते समय जो ब्याज दर तय होती है, चुकाने की पूरी अवधि तक वही दर रहती है। 5. इसके अलावा पहले लोन की समाप्ति पर ही दूसरा लोन लिया जा सकता है। 6. लोन लेने के दौरान और लोन को चुकाने तक आपका PPF अकाउंट चालू रहना चाहिए। खबरें और भी आईसीआईसीआई बैंक के नए सीईओ के बारे में जाने कुछ खास बातें विवादों में घिरीं चंदा कोचर ने दिया इस्तीफा, संदीप बक्शी होंगे आईसीआईसीआई के नए सीईओ