विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत

पैरिस: भारतीय अर्थव्यवस्था अब दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. विश्व बैंक के 2017 की रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है. वर्ल्ड बैंक की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की GDP (सकल घरेलू उत्पाद) पिछले साल के आखिर में 2.597 ट्रिलियन डॉलर थी जबकि फ्रांस की 2.582 ट्रिलियन डॉलर.

रिपोर्ट के अन्य बिंदु-  - तिमाहियों की मंदी के बाद भारत की अर्थव्यवस्था जुलाई 2017 से फिर से मजबूत होने लगी -भारत की आबादी इस समय 1 अरब 34 करोड़ है और यह दुनिया का सबसे आबादीवाला मुल्क बनने की दिशा में अग्रसर है. -फ्रांस की आबादी 6 करोड़ 7 लाख है. -नोटबंदी और जीएसटी (माल एवं सेवा कर) के कारण दिखे ठहराव के बाद पिछले साल मैन्युफैक्चरिंग और उपभोक्ता खर्च में आई -तेजी भारतीय अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के प्रमुख कारक -एक दशक में भारत की जीडीपी दोगुनी हो चुकी है  -भारत एशिया का प्रमुख आर्थिक ताकत के तौर पर उभर सकता है -अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुसार, इस साल भारत की ग्रोथ 7.4 फीसदी रह सकती है -2019 में भारत की विकास दर 7.8 फीसदी पहुंच सकती है -दुनिया की औसत विकास दर के 3.9 फीसदी रहने का अनुमान है

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में छत्तीसगढ़ की स्थिति बेहतर

टाटा करेगी एक अरब डॉलर का निवेश

सप्ताह के दोनों दिन बाजार तेजी के साथ बंद

 

 

Related News