लेक्सस की एंट्री लेवल SUV NXA हुई शोकेस, जाने खूबियां

वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा के लग्जVरी ब्रांड लेक्सस ने हाल ही में आयोजित हुए शंघाई ऑटो एक्सपो 2017 में फेसलिफ्ट NX SUV को शोकेस किया है। कंपनी की यह कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में एंट्री लेवल एसयूवी है। कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन को नए डिजाइन और केबिन के साथ उतारा है। आइए जाने इसके फीचर,

फीचर्स- 1.इसके आगे बंपर और ग्रिल में थोड़ा बदलाव किया गया है।  2.इसमें एलसी लग्जऔरी कूपे मॉडल की तरह ट्रिपल प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, नए फॉग लैंप्स, बड़ा एयर इनटेक सेक्शन और नए टेललैंप्स लगाए गए है।  3.नई एनएक्स कार के केबिन में 10.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और टचपैड कंट्रोलर दिया गया है। 

4.इस एसयूवी में बड़ा वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर का ऑप्शन दिया है।  5.स्विच और कंट्रोल्स पर मेटल फिनिशिंग दी गई है।  6.इसमें ऑटोमैटिक टेलगेट भी दिए गए है। 

7.इस कार को तैयार करते हुए कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स का भी खास तौर पर ख्याल रखा है।  8.नई एनएक्स एसयूवी की राइड और हैंडलिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें LC500 की तरह अडेप्टिव वैरिएबल सस्पेंशन (AVS) दिए गए है, जो रास्तों के हिसाब से अपनी सेटिंग को सेट कर लेते है।  9.इसमे सेफ्टी के लिए लेक्सस सेफ्टी सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है।

10.लेक्सस की NX 200T अब मार्केट में NX300 के नाम से जानी जाएगी।  11.इसमें 2.0 लीटर का इनलाइन-4 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है।  12.हृङ्ग 300॥ इसका हाइब्रिड वैरिएंट है और इसमें 2.5 लीटर के इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।  13.इनकी संयुक्त पावर 194PS है। फेसलिफ्ट मॉडल में मौजूदा NX वाले इंजन और ट्रांसमिशन दिए जाएंगे। 

 

टीवीएस और होंडा बनी ग्राहकों की पसंदीदा कंपनी

सोनालिका ने खोला सबसे बड़े ट्रैक्टर विनिर्माण संयंत्र

जानिए हुंडई की फेसलिफ्ट एलीट आई-20 कब होगी लांच

मर्सिडीज़ की ए-क्लास कॉम्पैक्ट सेडान 2018 में होगीं लांच

 

Related News