नई दिल्ली : आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ हाफिज सईद ने रिहा होते ही भारत के खिलाफ फिर ज़हर उगला. उसने एक वीडियो सन्देश में कहा कि भारत मेरा कुछ नहीं बिगाड सकता. मेरी रिहाई से भारत की किरकिरी हुई है. उसने फिर दोहराया कि कश्मीर आजाद होकर रहेगा. उल्लेखनीय है कि कल बुधवार को पाकिस्तान में हाफिज सईद की नजरबंदी से रिहाई के आदेश जारी कर दिए गए. हाफिज सईद आज नजरबंदी से रिहा हो जाएगा. रिहाई के आदेश के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हाफिज सईद ने एक वीडियो संदेश में कहा कि भारत मेरा कुछ नहीं बिगाड सकता. उसने यह भी कहा कि मेरी रिहाई से भारत की किरकिरी हुई है, कश्मीर आजाद होकर रहेगा. इसके पहले उसने हुकूमत और सरकार के अधिकारियों का जिक्र कर कहा कि सब आकर रिहा नहीं करने की बात कह रहे थे , लेकिन जजों ने उनकी बात नहीं मानी. बता दें कि अपनी रिहाई को पाकिस्तान की आजादी की जीत बताते हुए हाफिज ने कश्मीर के आज़ाद होने की भी इच्छा जताई. उसका कहना था कि कश्मीर के लिए लड़ने के कारण ही भारत मेरे पीछे पड़ा हुआ है. भारत की सभी कोशिशें नाकाम हो गई और अल्लाह ने मुझे रिहाई दे दी. उसने पाकिस्तान की आजादी के साथ ही कश्मीर की आजादी की खातिर अपनी भूमिका तय करने का आह्वान किया. यह भी देखें हाफिज सईद की रिहाई से अमेरिका नाखुश रिहा हुआ आतंकी सरगना