देश में घट रहे कोरोना मरीज, पिछले 24 घंटो में मिले 27 हज़ार नए केस

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के हर दिन आने वाले मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,071 केस दर्ज किए गए हैं जो रविवार की तुलना में कम हैं। रविवर को 30,254 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस तरह देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 98 लाख के पार हो गई है। वहीं, वायरस से उबरने वाले मरीजों की तादाद 93 लाख को पार कर गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,071 नए केस दर्ज किए गए हैं, इस तरह कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की तादाद 98,84,100 हो गई है। वहीं, इस दौरान 336 लोगों की जान गई है। इस प्रकार अब तक कुल 1,43,355 लोगों ने वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 30,695 मरीजों ने वायरस को मात दी है और उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। इस तरह देश में कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 93,88,159 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के सक्रिय मामले लगातार चार लाख से नीचे बने हुए हैं। वर्तमान में देश में कोरोना के एक्टिव केस 3,52,586 हैं। देश में सक्रिय मामलों और संक्रमणमुक्त मरीजों के बीच का फासला ज्यादा है, जो इस बात संकेत है कि देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई सही दिशा में जारी है।

सेंसेक्स और निफ्टी में आया बड़ा उछाल

100 लोग प्रति सत्र टीकाकरण सूची में होंगे शामिल

हवाई यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान, जयपुर एयरपोर्ट से शुरू होंगी 'नई उड़ान'

Related News