India Corona Updates: बीते 24 घंटों में सामने आए 10112 नए केस, केरल की हालत सबसे ख़राब

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में निरंतर उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 10112 नए केस दर्ज किए गए हैं जिसके बाद सक्रिय मामलों की कुल तादाद 67 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, सक्रीय मामले 67806 हो गए हैं.

इसके साथ ही बीते 24 घंटों में 9833 मरीज रिकवर भी हुए हैं. हालांकि देश के कुछ बड़े राज्यों में स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है. इससे पहले शनिवार को कोरोना के 12193 नए केस दर्ज किए गए थे, जबकि 42 लोगों की जान चली गई थी. बता दें कि, सबसे अधिक स्थिति केरल में केरल में खराब बताई जा रही है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब कोरोना की पहली लहर आई थी, तब भी कोरोना का पहला केस और पहली मौत केरल में ही दर्ज कि गई थी. इसके अलावा दिल्ली और महाराष्ट्र में भी कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है.

ईद के चाँद का सबूत किसने माँगा ? सऊदी अरब से लेबनान तक मचा हंगामा

सच बोलने के कारण राहुल गांधी की सदस्यता गई और सच बोलने के लिए ही उन्हें बंगला खाली करना पड़ा ?

कर्नाटक चुनाव: टिकट के बदले उम्मीदवारों से रिश्वत ले रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, चुनाव आयोग के पास पहुंची शिकायत

 

Related News