देश में 45 लाख से अधिक हुए कोरोना केस, अब तक 76 हज़ार की मौत

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया का दूसरा सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश हो गया है। यहां 45 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। देश में इस वायरस से संक्रमितों की तादाद 45 लाख 59 हजार के पार पहुंच गई है। covid19india.org के अनुसार, देश में कोरोना के अब तक 45,59,725 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 33,39,983 लोग रिकवर हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 76,304 लोगों की जान भी जा चुकी है। देश में अभी 9,42,796 सक्रीय मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में गुरुवार को रिकॉर्ड 95,735 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 1172 लोगों की मौत हो गई है। नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमितों की तादाद 44 लाख 62 हजार पहुँच गई है। इनमें से 75,062 लोगों की जान जा चुकी है। सक्रीय मामलों की तादाद 9 लाख 19 हजार हो गई और 34 लाख 71 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की तादाद की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या लगभग तीन गुना अधिक है।

ICMR के अनुसार, 9 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5 करोड़ 29 लाख नमूने टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख नमूनों की टेस्टिंग बुधवार (9 सितंबर) को की गई थी। पॉजिटिविटी रेट 7 फीसद से कम है। कोरोना वायरस के 54 फीसद मामले 18 साल से 44 साल की आयु के लोगों के हैं, किन्तु कोरोना वायरस से होने वाली 51 फीसद मौतें 60 साल और उससे अधिक आयु के लोगों की हुईं हैं।

सोने-चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, यहाँ जानें आज के भाव

जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, रिलायंस रहा टॉप गेनर

परेश रावल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के चेयरमैन

 

Related News