नई दिल्ली: देश में अबतक लगभग 24 लाख लोग कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं. विश्व में सबसे तेजी से संक्रमण भारत में ही फैल रहा है. बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 67 हजार नए मरीज दर्ज किए गए और 942 लोगों की जान चले गई. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी विश्व में पहले पायदान पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 54,345 और 58,081 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. देश में इससे पहले 9 अगस्त को रिकॉर्ड 64,399 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक 23 लाख 96 हजार 637 लोग कोरोना वायरस का शिकार बन चुके हैं. इनमें से 47,033 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 6 लाख 53 सक्रीय मामले हैं और 16 लाख 95 हजार लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राहत की बात है कि मृत्यु दर और सक्रीय मामलों में गिरावट हुई है. मृत्यु दर भी लुढ़ककर 1.96% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका उपचार जारी है, उनकी दर भी घट कर 27.27% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी स्वस्थ होने की दर 70.76% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रहा है. देश में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में सात लाख से ज्यादा सैम्पल्स की जांच की गयी है और अब तक 2.65 करोड़ से अधिक सैम्पल्स की जांच की जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में जांच की तादाद तेजी से बढ़ रही है और भारत में बीते कई दिन से हर दिन छह लाख से अधिक सैम्पल्स की जांच की जा रही है. कोरोना महामारी के बावजूद दलाईलामा ट्रस्ट को विदेशों से मिला करोड़ो का डोनेशन अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए खुलेगा विदेशी मुद्रा एक्सचेंज काउंटर 33 साल से 10वीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे थे 51 साल के बुजुर्ग, कोरोना काल बना लकी