नई दिल्ली: भारत में मंगलवार को 42,015 लोग कोरोना मरीज पाए गए. जिसके बाद देश में कुल संक्रमित मामलों की तादाद 3,12,16,337 हो गई है. वहीं, 3,998 नई मौतों के बाद कुल मृतकों की तादाद 4,18,480 हो गई है. पिछले 24 घंटे में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमित मरीजों के मुकाबले कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कुल 36,977 मरीज रिकवर हुए हैं, जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 3,03,90,687 हो गई है. वर्तमान में देश में एक्टिव केस की कुल संख्या 4,07,170 है. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.27 फीसद है, जो बीते 30 दिनों से 3 फीसदी से कम पर बना हुआ है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,25,446 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल टीकाकरण का आंकड़ा 41,54,72,455 पर पहुंच गया. पूरे देश के कुल नए मामलों में 77.89 फीसदी केस, महज 5 राज्यों से सामने आए हैं. वहीं, 40.1 फीसदी केस अकेले केरल से आए हैं. सबसे अधिक नए मामलों की बात करें तो केरल में मंगलवार को सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं महाराष्ट्र इस मामले में दूसरे स्थान पर रहा, किन्तु वहां भी सोमवार के मुकाबले नए कोरोना मामलों में वृद्धि दर्ज की गई. केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,848 मामले दर्ज किए गए. वहीं, महाराष्ट्र में 9,389 नए मामले मिले, जो सोमवार को 6 हजार के आस-पास थे. असम सीएम हिमंत सरमा ने की 'एमनेस्टी इंटरनेशनल' पर बैन लगाने की मांग, बताया बड़ा कारण अमेरिका के जंगल में आग का कहर, कई एकड़ का इलाका जलकर हुआ खाक लगातार वृद्धि के बाद थमी पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानिए आज का दाम