नई दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने में भारत को बड़ी राहत मिली है। गत वर्ष मार्च के बाद पहली बार देश में कोरोना के सक्रीय मामले एक फीसदी से कम हो गए हैं। फिलहाल कुल मामलों के मुकाबले 0.98 फीसदी ही सक्रीय मामले बचे हैं। बीते एक दिन में कुल 25,467 नए मामले ही मिले हैं। इसके साथ ही सक्रीय मामलों की तादाद भी तेजी से कम होते हुए अब 3,19,551 ही रह गई है, जो पिछले 156 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है। कोरोना का रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए अब 97.68 फीसद हो गया है। यह गत वर्ष मार्च के बाद से अब तक का सबसे उच्च स्तर है। बीते 24 घंटों में जहां 25 हजार नए मामले मिले हैं तो वहीं 39,486 लोग, संक्रमण से रिकवर हुए हैं। इस तरह से एक ही दिन में सक्रीय मामलों की तादाद में 14 हजार के करीब गिरावट आई है। अब तक देश में कुल 3,17,20,112 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। सप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें, तो वह भी 1.90 फीसद हो गया है। बीते दो महीनों से यह 3 फीसदी से कम बना हुआ है। इसके साथ ही दैनिक सकारात्मकता दर भी 29 दिनों से लगातार तीन फीसदी से कम है। फिलहाल यह 1.55 फीसदी ही है। अब तक देश में कुल 58.89 करोड़ वैक्सीन लग चुकी हैं। इसके अलावा 50 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों के नेतृत्व में सेंसेक्स और निफ्टी में आई गिरावट TVS Motors ने बांग्लादेश में TVS NTORQ 125 रेस एडिशन किया लॉन्च आज 6 लाख करोड़ रुपये का नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन प्रोग्राम पेश करेंगी वित्‍त मंत्री निर्मला सीतामरण