सानिया का शानदार प्रदर्शन, भारतीय टेनिस टीम ने रचा इतिहास

स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा की अगुवाई भारतीय फेड कप टीम ने शनिवार को इतिहास रच दिया. इंडोनेशिया को 2-1 से हराते हुए भारत ने पहली बार विश्व ग्रुप प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. महिला युगल में सानिया मिर्जा और अंकिता की जोड़ी ने अल्दिया सुत्जियादी और नुग्रोहो को 7-6(4), 6-0 से हराकर भारतीय टीम की प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित की. 

जानकारी के लिए हम बता दें कि अब भारत का सामना लेतवी या फिर नीदरलैंड से अप्रैल में होगा. चार साल बाद फेड कप में वापसी कर रहीं सानिया से भारतीय युवाओं में उत्साह का प्रवाह हुआ है. ऋतुजा भोसले के उलटफेर का शिकार होने के बाद अनुभवी अंकिता रैना ने शनिवार को अल्दिला सुत्जियादी के खिलाफ जीत दर्ज कर भारत की वापसी कराई. इससे पहले टूर्नामेंट में पिछले दो एकल मुकाबले गंवाने वाली अंकिता ने सुत्जियादी को दूसरे मैच में आसानी से पटखनी दी. 

रिपोर्ट्स के अनुसार विश्व रैंकिंग में 160वें स्थान पर काबिज भारतीय खिलाड़ी ने सुत्जियादी को 6-3, 6-3 से हराकर स्कोर 1-1 कर दिया. इससे पहले ऋतुजा को गैर रैंकिंग प्राप्त प्रिसका मैडलीन नुगरोहो ने हराकर उलटफेर किया. ऋतुजा को आईटीएफ जूनियर सर्किट में 15वीं रैंकिंग प्राप्त 16 साल की खिलाड़ी से एक घंटे 43 मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-0, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. 

FIDE Grand Prix: हरिका की पहले हार, पिछड़ कर पहुंची 3 स्थान पर

IND vs AUS Women's Final: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, टीम इंडिया को हराकर 5वीं बार बनी विजेता

IND vs AUS Women's final: बेथ मूनी का अर्धशतक, टीम इंडिया के लिए 185 रन का टारगेट

Related News