उज्जैन/ब्यूरो। भारत विकास परिषद विक्रमादित्य का गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम स्थानीय अवन्तिका यूनिवर्सिटी लेकोडा में 15 सितंबर को बालयोगी संतश्री उमेशनाथ जी महाराज के पावन सानिध्य में होगा । कार्यक्रम संयोजक दीपक पाटीदार एवं डॉ. विजय पाटिल ने बताया कि संस्था संरक्षक भगवान शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि मनेश पाटिल रजिस्ट्रार अवन्तिका यूनिवर्सिटी उज्जैन, श्री नितीन राणे, कुलपति अवंतिका विश्वविद्यालय, महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी श्रीमहेश पुजारी, प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. रूपेश खत्री एवं चेस्ट फिजिशियन डॉ. विशाल पाटीदार रहेंगें । संस्था अध्यक्ष डॉ. अजय मंडलोई एवं डॉ. सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में आशीष बंसल, रवि कुमार जाधव, कालीप्रसाद महापात्रो, ऋषिकेश पंवार सहित यूनिवर्सिटी के शिक्षक- शिक्षिकाओं का वंदन व प्रतिभावान छात्रों का अभिनंदन उपस्थित संतश्री व अतिथियों द्वारा स्मृति-चिन्ह से किया जावेगा। संस्था के सुनील सोनी व आशीष यादव ने बताया कि संस्था ने अपने अल्प कार्यकाल में ही सामाजिक क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई हैं । संस्था का मुख्य ध्येय पीड़ित मानवता की सेवा है । हम शहरी पिछडी बस्तियाँ और ग्रामीण क्षेत्र में सतत सेवा करते हुए समाज के अंतिम पंक्ति के उस व्यक्ति तक पहुँचे हैं जिसे सेवा की वास्तविक आवश्यकता है । संस्था के मार्गदर्शक डॉ. राहुल नागर, डॉ. मुस्तफा सिंगापुरवाला, डॉ. जितेंद्र शर्मा, डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ. रजनीश पाटीदार, डॉ. विजय पाटीदार, डॉ. शरद गोवा, डॉ. सी.पी.पाटीदार, डॉ. बी.के.मालवीय, डॉ.पदमसिंह, डॉ.प्रशांत पाटीदार, डॉ. प्रवीण पंड्या, डॉ. समर्थ पाटीदार, डॉ. गिरधर सोनी, डॉ. आदित्यवर्धन पाटीदार, दिनेश दिग्गज, सुनील शर्मा, आनंद श्रीवास्तव, रवि शर्मा, मुकेश पाटीदार, रुद्रेश शर्मा, माया शर्मा, श्वेता पाटील, उषा शर्मा, किरण व्यास, सरिता पाटीदार, पीयूष पंड्या, दिनेश पाटीदार, आशीष चौहान, सतेंद्र जैन, भरत आडवाणी, संजीव शर्मा, निलेश ढोबले, महिपालसिंह चौहान, सागर सक्सेना, तरुण शितोले, अंशुल कोठालकर, मुकेश पाटीदार, अर्पित पुजारी, अभिषेक पाटीदार, की टीम के सराहनीय योगदान से 45 स्वास्थ्य शिवरों के माध्यम से *22000 मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य -लाभ दिलवाने के साथ 3400 मरीजों का आपरेशन भी करवाया । 'मेरा पति गर्लफ्रेंड के साथ भागा, खोजने वाले को दूंगी इनाम...', पत्नी का पोस्ट वायरल कम उम्र में कमाए मिलियन फॉलोवर्स, अब एक्ट्रेस अपनी अदाओं से लगा रही तड़का थैंक गॉड में अजय देवगन ने उड़ाया भगवान का मजाक, परिवाद दर्ज