गोल्ड कोस्ट: भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 26 गोल्ड मेडल सहित 66 पदक हासिल करने के साथ ही नई उपलब्धि हासिल कर ली. गोल्ड कोस्ट में अपने अभियान की समाप्ति के साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के कुल पदकों की सख्या 504 हो गई है. भारत से पहले चार देशों ने ही 500 की मेडल संख्या पार की है. कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया 932 स्वर्ण सहित 2416 मेडल के साथ शीर्ष पर है. इंग्लैंड के खाते में 714 स्वर्ण सहित कुल 2144 पदक हैं, जबकि कनाडा ने अब तक 484 स्वर्ण सहित 1555 पदक जीते हैं. भारत ने 181 स्वर्ण सहित 504 पदक जीते हैं. न्यूजीलैंड 159 स्वर्ण पदक सहित 655 मेडल जीते हैं. भारत की तुलना में कम स्वर्ण पदक जीतने की वजह से ओवरऑल पदक तालिक में न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है, जबकि भारत चौथे स्थान पर है. 1. ऑस्ट्रेलिया: 932 गोल्ड, कुल पदक 2416 2. इंग्लैंड : 714 गोल्ड, कुल पदक 2144 3. कनाडा : 484 गोल्ड, कुल पदक 1555 4. भारत : 181 गोल्ड, कुल पदक 504 5. न्यूजीलैंड : 159 गोल्ड, कुल पदक 655 गोल्ड कोस्ट में भारत के कुल 66 पदक 1. टेबल टेनिस : 3 गोल्ड, 2 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज, कुल 8 2. बैडमिंटन : 2 गोल्ड, 3 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, कुल 6 3. एथलेटिक्स: 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, कुल 3 4. स्क्वैश : 0 गोल्ड, 2 सिल्वर, 0 ब्रॉन्ज, कुल 2 5. पैरा पवरलिफ्टिंग : 0 गोल्ड, 0 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, कुल 1 6. निशानेबाजी : 7 गोल्ड, 4 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज, कुल 16 7. कुश्ती : 5 गोल्ड, 3 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज, कुल 12 8. भारोत्तोलन : 5 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज, कुल 9 9. मुक्केबाजी: 3 गोल्ड, 3 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज, कुल 9 Commonwealth: 84 सालों से कुछ ऐसा रहा भारत का सफर CWG2018: खेल का समापन, भारत तीसरे नंबर पर Mary Kom की जीवनशैली पर एक नज़र