स्विस बैंक जमा धन में भारत 75वी रैंक पर पहुंचा

नई दिल्ली : स्विट्जरलैंड की बैंकों में जमा धन करने वाले नागरिकों की सूची में भारत खिसककर 75वे स्थान पर पहुँच गया है. पिछले साल भारत इस सूची में 61वे स्थान पर था. स्विस बैंक में जमाधन के मामले में 2007 तक भारत शीर्ष 50 देशों में शामिल था, जबकि 2004 में भारत सबसे ऊँची रैंकिंग 37वें स्थान पर था.

स्विट्जरलैंड के केंद्रीय स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) के ताज़ा सालाना आंकड़ों के अनुसार स्विस बैंकों में विदेशी जमाधन 2015 के अंत तक करीब 4 फीसदी घटकर 1420 अरब स्विस फ्रेंक यानी करीब 98 लाख करोड़ रुपए पर आ गया. यदि स्विस बैंकों में जमा धन का विश्लेषण किया जाए तो बैंकों में जमा विदेशी धन में पच्चीस फीसदी ब्रिटेन नागरिकों के हैं जो करीब 350 अरब स्विस फ्रेंक है.

196 अरब स्विस फ्रेंक के साथ अमेरिका दूसरे स्थान पर है. उसकी हिस्सेदारी 14 प्रतिशत है. इसके अलावा किसी देश का हिस्सा 10 प्रतिशत से अधिक नहीं है. भारत इस सूची में 1.2 अरब स्विस फ्रेंक या 8392 करोड़ रुपए के साथ 75 वे स्थान पर है.

Related News