स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने लोगों में जागा उत्साह, हजारों की संख्या में पहुंच रहे दर्शक

अहमदाबाद: देश में सरदार पटेल की जयंती पर उनकी सबसे ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन किया गया है। जिसे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का नाम दिया गया है। देश के गुजरात में स्थापित की गई इस प्रतिमा को विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा की उपाधि प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार बता दें कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के चारों ओर का वातावरण काफी अच्छा है। जिससे यहां पर्यटक भी आ रहे हैं। 

महिलाओं का नर्क कहा जाता है इस देश को, ऐसा होता है सलूक

बताया जा रहा है कि दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए शनिवार को 27,000 से अधिक लोग पहुंचे। जो अब तक की रिकॉर्ड संख्या बताई जा रही है। बता दें कि 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोह पुरुष सरदार वल्लभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को किया था। इसके साथ ही पूरे विश्वभर में इस प्रतिमा का नाम भी अमर हो गया है। 

देहरादून में सेना को नहीं मिल रहा पानी, समय से पहले ही पड़ी कड़ाके की ठंड ने जमा दिया पाइप का पानी

गौरतलब है कि गुजरात में बनी ये प्रतिमा पूरे देश से एकत्रित की गई धातुओं को मिलाकर बनी है। वहीं बीते दिन प्रतिमा देखने पहुंचे दर्शकों के बारे में जानकारी देते हुए नर्मदा जिले के डीएम आरएस निनामा ने यहां रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों के पहुंचने की पुष्टि की है। इसके अलावा उन्होने ये भी कहा कि रविवार को इससे भी ज्यादा दर्शकों के आने की उम्मीद है। बता दें कि प्रतिमा और गैलरी देखने के लिए वयस्कों को 350 रुपये और 3 से 15 साल की आयु वालों को 200 रुपये का प्रवेश टिकट रखा गया है। 

खबरें और भी 

स्वदेश निर्मित अग्नि मिसाइल का हुआ सफल परिक्षण, बढ़ी भारत की ताकत

इन 4 नेताओं ने किया पंजाब के मुख्यमंत्री पद पर अधिक समय तक राज

वाराणसी में रामगोविंद चौधरी करेंगे गोवर्धन पूजा, अखिलेश यादव होंगे मुख्य अतिथि

 

Related News