बुधवार से शुरू होगा भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा, यहां जाने पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा बुधवार से शुरू हो रहा है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया इस दौरे पर पांच वन-डे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला वन-डे 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।

अरांत्जा रस को हराकर अंकिता रैना ने अपने नाम किया आठवां सिंगल्स खिताब

हाल ही में की है सीरीज फ़तेह 

जानकारी के लिए बता दें भारतीय टीम ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 1-1 से बराबर की। फिर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 और तीन मैचों की वन-डे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इसी के साथ अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपनी शानदार लय बरकरार रखना चाहेगी। इस द्विपक्षीय वनडे सीरीज को 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन : रोमांचक मुकाबले में चली टसल के बावज़ूद हार गए चिलिच   ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम 

पहला वनडे - 23 जनवरी - नेपियर - सुबह 7:30 बजे से  दूसरा वनडे- 26 जनवरी - माउंट मॉनगनुई- सुबह 7:30 बजे तीसरा वनडे मैच- 28 जनवरी - माउंट मॉनगनुई- सुबह 7:30 बजे चौथा वनडे मैच- 31 जनवरी - हैमिल्टन - सुबह 7:30 बजे पांचवां वनडे मैच- 3 फरवरी - वेलिंगटन- सुबह 7:30 बजे 

मलेशिया मास्टर्स : मारिन को मात देकर रातचानोक इंतानोने ने जीता ख़िताब

श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुआ यह खिलाड़ी

एफआईएच प्रो लीग : पाकिस्तान ने घोषित की टीम, इन नये चेहरों को किया शामिल

Related News