नई दिल्ली : भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने रविवार को इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में मेन्स सिंगल्स का रजत पदक जीता। यहां के केडी जाधव इंडोर हॉल में खेले गए फाइनल में वे डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन से हार गए। विक्टर ने उनके खिलाफ 21-7, 22-20 से जीत हासिल की। इस मुकाबले के बाद किदांबी और विक्टर के बीच जीत-हार का रिकॉर्ड 3-5 हो गया। AUS vs PAK : अंतिम मुकाबले में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने किया पाक पर क्लीन स्वीप ऐसा रहा पूरा मुकाबला सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किदांबी ने विक्टर को आखिरी बार 20 अक्टूबर 2017 को डेनमार्क ओपन में 14-21, 22-20, 21-7 से हराया था। उसके बाद से दोनों के बीच अब तक दो मैच हुए। दोनों में ही भारतीय शटलर को हार झेलनी पड़ी। श्रीकांत इस टूर्नामेंट के किसी भी इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले इकलौते भारतीय थे। मेन्स सिंगल्स में दुनिया के 7वें नंबर के खिलाड़ी किदांबी ने सेमीफाइनल में चीन के हुआंग युझियांग को 16-21, 21-14, 21-19 से हराया था। IPL 2019 : आज जीत की लय कायम रखना चाहेगी दिल्ली और पंजाब इस तरह जीता खिताब जानकारी के मुताबिक किदांबी अक्टूबर 2017 के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोई भी टूर्नामेंट जीत नहीं पाए हैं। एक्सेलसन ने दूसरी बार इंडिया ओपन का खिताब जीता है। एक्सेलसन ने इससे पहले 2017 में भी इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। वुमन्स सिंगल्स में थाईलैंड की राचानोक इंतानून ने रिकॉर्ड तीसरी बार टूर्नामेंट का खिताब जीता। IPL 2019 : बेयरस्टो और वॉर्नर से हारा बैंगलोर कुछ ऐसा रहा चेन्नई और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में अंतिम ओवर का रोमांच राजस्थान को 8 रन से हराकर चेन्नई ने लगाई जीत की हैट्रिक