नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और नए आए आंकड़े ने सभी को हैरानी में डाल दिया है. आप सभी को बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में 3390 मामले सामने आ चुके हैं और 103 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यह बड़ी हैरानी की बात है. अगर मामले इसी तरह से बढ़ते रहे तो खतरा बहुत बड़ा हो सकता है. भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 56342 हो चुकी है जो अपने आपमें बड़ी बात है. आपको बता दें कि इनमें 16539 लोगों को ठीक किया जा चुका है और अब 37916 सक्रिय मामले हैं. इस समय देश में कुल 1886 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमे महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 18,120 और उसके बाद गुजरात में 7,013 मामले और अंत में दिल्ली में 5,980 मामले हैं. इन कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं. जानकारी मिली है कि गुजरात में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 7 हजार के पार जा चुके हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में 7013 मामले अब तक सामने आए हैं और राज्य में 425 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ राज्य में कोरोना से 1709 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं बीते कल यानी गुरुवार सुबह से रिपोर्ट की गई कुल 103 मौतों में महाराष्ट्र में 43 शामिल हैं, गुजरात में 29, मध्य प्रदेश में आठ, पश्चिम बंगाल में सात, राजस्थान में पांच, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में दो-दो, और बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और जम्मू और कश्मीर में एक-एक मौतें हुई हैं. अब तक 1,886 लोगों में से, महाराष्ट्र में 694 लोगों ने, गुजरात में 425 लोगों ने, मध्य प्रदेश में 193 लोगों ने, पश्चिम बंगाल में 151 लोगों ने, राजस्थान में 97 लोगों ने, दिल्ली में 66 लोगों ने, उत्तर प्रदेश में 62 लोगों ने और आंध्र प्रदेश में 38 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ तमिलनाडु में मृत्यु का आंकड़ा 37 पहुंच गया, कर्नाटक में 30 जबकि तेलंगाना में सांस की बीमारी के कारण 29 मौतें हुई हैं. वहीं पंजाब के बारे में बात करें तो वहां 28 COVID-19 मौतें, जम्मू और कश्मीर में नौ, हरियाणा ने सात, बिहार ने पांच और केरल ने चार मामले दर्ज हो चुके हैं. रेड क्रॉस की स्थापना को बीते इतने साल शिवराज सरकार चीन से मप्र आने वाली कंपनियों के लिए बनाएगी विशेष नीति इंदौर के गोकुलदास अस्पताल की लापरवाही आई सामने, एक दिन में हुई चार मौत