आज भारत-श्रीलंका के बीच अभ्यास मैच खेला गया, ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले इस मैच में श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 411 रन बनाये. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था, श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 54 रन का स्कोर खड़ा किया. उल्लेखनीय है कि आज श्रीलंका ने भारत के खिलाफ अभ्यास मैच खेला, श्रीलंका टीम ने 411 रन का स्कोर बनाया जिसमे सादिरा समरविक्रमा 12 और दिमुथ करुणारत्ने 33 रन बनाकर नाबाद रहे, श्रीलंका ने शुरुआत में 18 ओवर में 115 रन बनाए, 27 ओवर पार करते हुए 138 रन बनाए, 45 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 205 बनाए. 88 ओवर में टीम 6 विकेट के नुकसान पर 411 रनो का स्कोर बनाया. भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या को शामिल नहीं किया गया है, उन्हें टीम ने आराम करने के लिए समय दिया है. श्रीलंका टीम में खिलाड़ी है- दिनेश चांडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, रंगना हेराथ, लाहिरू गामागे, सुरंगा लकमल, दिलरुवन परेरा, लक्षण संदकन, विश्व फर्नांडो, दसुन शंका, रोशन सिल्वा, सादिरा समरविक्रमा, धनंजय डि सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, निरोशन डिकवेला. पूर्व क्रिकेटर मिल्खा सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत एशेज सीरीज से पहले वार्नर को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया बड़ा बयान भारत दौरे के लिए हुआ श्रीलंकाई टेस्ट टीम का ऐलान