बालासोर : भारत ने जमीन से जमीन तक मार करने वाली लगभग 700 किलोमीटर से 1200 किलोमीटर रेंज क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाईल ठोस ईंधन से संचालित होगी। अग्नि मिसाइल को तीनों सेनाओं में शामिल कर लिया गया है। इस मिसाईल का वजन 12 टन और इसकी लंबाई 15 मीटर है। उक्त मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा विकसित किया गया है। इस मिसाईल से भारत को पाकिस्तान और चीन के खिलाफ अभियान में सफलता मिलेगी। संभावना है कि पाकिस्तान के कई क्षेत्र इस मिसाईल के निशाने पर लिए जा सकेंगे। गौरतलब है कि सोमवार को ही भारत ने पृथ्वी मिसाईल को सफलता के साथ दोहरा टेस्ट किया था। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अलावा अग्नि की उड़ान को सफल बनाने में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, हैदराबाद ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उक्त मिसाइल 100 किलो तक का परमाणु आयुध परिवहन कर सकती है। मिसाईल में महत्वपूर्ण नेविगेशन सिस्टम है। भारत को मिली ’पृथ्वी’ की शक्ति, परीक्षण में सफल मिसाइल N-2 मिटा देगी पाक का वजूद बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की सफलता के