वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना बहुत जरूरी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए इसे जीतना बहुत जरूरी हो गया है, यदि भारत इस सीरीज में हार जाता है तो उसे अपनी टेस्ट रैंकिंग गंवाना पड़ सकता है। हाल में हुए इंग्लैंड दौरे पर भारत के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जिससे भारत ये सीरीज हार गया था। वहीं अब भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में अपनी जीत दर्ज कर नंबर वन पर आना चाहेगा। 

भारत और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट कल से, चयनकर्ताओं ने की टीम की घोषणा

इसके अलावा पाकिस्तान और आॅस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में जो भी टीम जीतेगी उससे टीम इंडिया की रैंकिंग में बदलाव आ सकता है। अगर हम बात करें तो भारतीय खिलाड़ियों का अभी फार्म अच्छा है और ऐसे में भारत के खिलाड़ी टेस्ट मैच में अच्छा खेल कर अपना ताज बरकरार रखना चाहेंगे।  

खिलाड़ियों को आज़ादी देने से ही बनती है टीम- सौरव गांगुली

हालांकि टीम में सभी खिलाड़ी नए हैं और कुछेक खिलाड़ी ही अनुभव रखते हैं। लेकिन अब ऐसे में भारत के सामने आईसीसी की रैंकिंग में अपना स्थान पक्का करना चुनौती पूर्ण सा दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार आॅस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ जो कि अभी टीम से बाहर हैं और विराट कोहली जो रैंकिंग में उनके समकक्ष ही हैं। यदि विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज में अच्छा खेलते हैं तो उनकी रैंकिंग में भी काफी सुधार होगा।

खबरें और भी  

बीसीसीआई से 70 मिलियन डॉलर का मुआवजा मांग रहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

तीरंदाजी में दीपिका ने जीता कांस्य

शूटर मनु करेंगी ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व

Related News