स्कूल जो की शिक्षा का मंदिर का होता है। हमारे जीवन में शिक्षा का बहुत महत्त्व है। पहले के ज़माने में हुआ करता था कि पढ़ने पर पाबंदी लगी होती थी खासकर लड़कियों के लिए ,आज भी गांव में कई जगह ऐसी होती हैं जहाँ पढ़ने नही दिया जाता। लेकिन आज के ज़माने में हर कोई स्कूल जाता है। स्कूल जो कि हमे लायक बनाता है फिर चाहे वो छोटा हो या बड़ा। आज कल के स्कूल इतने बड़े बड़े होने लगे हैं जिन्हें देख कर लगता है स्कूल नही बल्कि महल हो। आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्कूल के बड़े कैंपस जिसमे पढ़ने के लिए हर कोई चाहता है। तो आइये जानिए इंडिया के कुछ टॉप10 स्कूल्ज। 1.लॉरेंस स्कूल लवडेल, ऊंटी। 2.लॉरेंस स्कूल सनावर, शिमला 3.सेंट पॉल्स, दार्जीलिंग 4.दून स्कूल, देहरादून 5.हेरिटेज स्कूल, तालेगांव 6.मॉंटफोर्ट स्कूल, येरकॉड(तमिलनाडु) 7.व्येनबर्ग-एल्लेन स्कूल, मसूरी 8.जयश्रीपेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर 9.ड्रक व्हाईट लोटस स्कूल, लेह 10.सेंट जोसेफ्स कॉलेज, नैनीताल इन देशो में देते है गे और लेस्बियन को सजा-ए-मौत आपकी शक्ति बढ़ाएगी एक कप कॉफ़ी ये हैं दुनिया के वो खूबसूरत फूल जो ले सकते हैं आपकी जान