भारत ने किया नेपाल से पुराने भारतीय नोट बदलने का आग्रह

अपने दो दिवसीय नेपाल दौरे पर गए पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से शुक्रवार को हुई मुलाकात के दौरान नेपाल के बैंकों व आम जनता को पुराने भारतीय नोटों को बदलने की सुविधा जल्द से जल्द प्रदान किये जाने की अपील की. भारत में प्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी. इसके तहत 500 व 1000 रुपये के नोटों का प्रचलन बंद कर दिया गया. भारतीय नोटों का नेपाल में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल दैनिक लेनदेन में होता है.

नेपाल के राष्ट्रीय बैंक के अनुसार लगभग 3.36 करोड़ भारतीय रुपये इस समय नेपाली बैंकिंग प्रणाली में हैं. ओली ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मैंने नेपाली बैंकिंग प्रणाली व आम लोगों के पास पड़े पुराने (प्रचलन से बाहर) भारतीय नोटों को बदलने की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह मोदी जी से किया है.' 

पीएम मोदी ने कहा, ''नेपाल से मेरा बहुत पुराना नाता रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में नेपाल की यह मेरी तीसरी यात्रा है. चाहे मैं प्रधानमंत्री के रूप में आया हूं, या फि‍र एक सामान्य नागरिक के रूप में, नेपाल के लोगों ने मुझे हमेशा अपना माना है. परिवार के सदस्य की तरह मेरा स्वागत किया है.''

 

नेपाल में फिर उठ सकता है नोटबंदी का मुद्दा

बस तो नेपाल से आ रही है, बस अड्डा कहां से आएगा अयोध्या में

नेपाल में बोले मोदी- त्रेता युग से है दोनों देशों की दोस्ती

 

Related News