हार्दिक पांड्या बने सिक्सर के 'युवराज'

चेन्नई- ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने शुरूआती ओवरों में ही अपने तीन विकेट गवां दिए थे. लेकिन उसके बाद बैटिंग करने आये एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और टीम को 281 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक ले गए. इस मैच में सबसे अहम् भूमिका निभायी हार्दिक पांड्या ने, उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में 83 रन बनाए जिसकी बदौलत पांड्या ने विराट कोहली और बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ते हुए 2017 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

चलिए देखते हैं इस लिस्ट में और कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं-

इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज इयोन मोर्गन जिन्होंने 2017 वनडे मैचों में 26 छक्के लगाए हैं उसके बाद दुसरे नंबर पर हैं हार्दिक पांड्या जिन्होंने सिर्फ 11 इनिंग्स में 21 छक्के लगाए हैं इनके बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं बेन स्टोक्स जिन्होंने 19 छक्के लगाए हैं इनके बाद 18 छक्के लगाकर चौथे नंबर पर है विराट कोहली और अंत में पांचवें नंबर पर है साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर इन्होने 2017 में 15 छक्के लगाए है.

इससे पहले हार्दिक पांड्या 2017 में 16 छक्के लगाकर चौथे नंबर पर थे पर ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए पहले वनडे मैच में वे शानदार 5 छक्के (जिसमें 1 हैट्रिक भी शामिल है) लगाकर इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर पहुच गए हैं.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस मैथड से पहला मैच हराया

गेल बने टी-20 में 100 सिक्स लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज

एकमात्र भारतीय क्रिकेटर जो कभी शून्य पर आउट नहीं हुआ

LIVE: भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 100 के पार

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News