ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में लंच तक 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका कप्तान स्टीव स्मिथ के रूप में लगा. स्मिथ 111 रन पर अशीन के शिकार बने. भारत की तरह से विराट कोहली की जगह टीम में शामिल हुए कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए जबकि उमेश यादव को दो विकेट मिले वही लंच से थोड़े पहले अश्विन ने टिककर खेल रहे स्मिथ को चलता किया. बता दे कि सीरीज में 1-1 से बराबरी कर चुकी दोनों टीम के लिए यह मैच बहुत अहम् है. वही कंधे की चोंट के वजह से टीम से बाहर हुए विराट कोहली को जगह कुलदीप को शामिल किया गया. कुलदीप का यह डेब्यू टेस्ट मैच है. कुलदीप ने अभी तक इस मैच में अपनी गेंदबाजी से कंगारू टीम के खिलाड़ियों को खास परेशान किया है. अब देखना होगा कि कुलदीप विराट की जगह पर मिले मौके का कितना फायदा उठा पाते है. ऑस्ट्रेलिया पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान स्मीथ और वर्नर ने तेज पारी खेलते हुए अपने अपने अर्धशतक पुरे कर लिए थे लेकिन अर्धशतक के बाद कुलदीप की गेंद पर वर्नर अपना विकेट गँवा बैठे. उमेश यादव ने दो विकेट लिए. पहला विकेट रेनशॉ का और दूसरा विकेट मार्श का लिया. इसके बाद स्मिथ ने पारी को संभाले रखा लेकिन वह अश्विन का शिकार हो गए. वही कप्तान विराट कोहली कंधे की चोंट की वजह से टीम से बाहर हो गए है. टीम इंडिया के लिए यह मैच अहम हे ऐसे में विराट का बाहर होना टीम के लिए करारा झटका है. विराट की जगह इस मैच में अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी संभाल रहे है. बता दे कि तीसरे टेस्ट के दौरान विराट को कंधे में चोंट लगी थी. रहाणे की कप्तानी पर बोले स्टीव स्मिथ सचिन का मिडिल स्टंप उखाड़कर सुर्खियों में आए कुलदीप, विराट के जगह टेस्ट में कर रहे डेब्यू धर्मशाला के धर्मगुरु दलाई लामा ने दी स्मिथ को टिप्स