IND VS AUS LIVE: बारिश बनी मैच में बाधा,रोकना पड़ा मैच

बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज में आज चौथा मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. जहा पर बारिश मैच में बाधा बन गयी है. बारिश की वजह से मैच को बीच में ही रोकना पड़ा. बारिश होने से पहले तक भारत 41 .1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 251 रन बना चूका है. वही भारत DLS टारगेट से 2 रन पीछे है. जिसके चलते मैच के दुबारा शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है. भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे ने 53 रन, रोहित शर्मा ने 65 रन, विराट कोहली ने 21 रन, हार्दिक पांड्या ने 41 रन बनाये. अभी मैदान में केदार जाधव 53 तथा मनीष पांडे 13 रनो के साथ बने हुए है. ऐसे में भारत को यह मैच जितने की उम्मीद है.  

मैच की शुरुआत में पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट पर 334 रन बनाये थे. जिसमे भारतीय टीम को 335 रनो का लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम को जित के लिए 335 रन बनाना होंगे. 

भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उमेश यादव ने 4 तथा केधार जाधव ने 1 विकेट लिया. आपको बता दें कि,इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव किए हैं. मैक्सवेल की जगह मैथ्यू वेड और आगर की जगह जैम्पा को टीम में शामिल किया है. वहीं टीम इंडिया की बात करें तो कुलदीप यादव, बुमराह और भुवनेश्वर को आराम दिया गया है और उनकी जगह उमेश यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को जगह दी गई है. बारिश रुकने के बाद जल्दी ही मैच के शुरू होने के आसार है.  

Related News