IND Vs AUS : वापसी की कोशिश में टीम इंडिया, ऑस्‍ट्रेलिया के 5 विकेट गिरे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बैंगलोर में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन आज ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 189 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में चायकाल तक 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए है. ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 26 रन पीछे है, जबकि उसके पांच विकेट शेष है. ऑस्ट्रेलिया ने आज कल के स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 40 रन से आगे खेलते हुए आज 5 विकेट गवाएं. अभी क्रीज पर शॉन मार्श 38 रन बनाकर खेल रहे है. आज ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिरे. वार्नर 33 रन, कप्तान स्मिथ 8 रन, रेनशॉ 60 रन, हैंड्सकॉम्ब 16 रन और मिशेल मार्श बिना खाता खोले आउट हुए. भारत की ओर से जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, वहीं अश्विन और इशांत शर्मा ने 1-1 विकेट लिया.

इससे पहले कल भारत ने सभी विकेट मात्र 189 रन पर गवां दिए है. भारत की ओर से ओपनर KL राहुल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से लीओन ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए. सुबह भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला लिया. भारत की शुरुआत ख़राब रही और ओपनर मुकुंद 0 रन पर आउट हो गए.

इसके बाद आए पुजारा 17 रन, कप्तान विराट कोहली 12 रन, अजिंक्य रहाणे 17 रन, करुण नायर 26 रन, साहा 1 रन, आश्विन 7 रन और जडेजा 3 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लीओन ने 8 व स्टार्क और ओकीफे ने 1-1 विकेट लिए. गौरतलब है कि सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

कोहली पर बोले ऑस्ट्रलिया के पूर्व बल्लेबाज

विराट के प्रदर्शन से निराश गावस्कर

Related News