LIVE: एक विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है. जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने काफी हद तक सही साबित किया है. सलामी बल्लेबाज फिंच और वार्नर ने शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन वार्नर को 42 के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने बोल्ड कर दिया.

फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 27.2 ओवर में  150 रन बना लिए है. क्रीज पर फिंच  74 रन बना कर और दूसरे छोर पर  कप्तान स्मिथ 30 रन बना कर खेल रहे है.

इससे पहले चेन्नई ओर कोलकाता में भारत ने जीत दर्ज की थी. ओर वो दो मैच जीत कर 2 -0 की बढ़त ले चूका है. तीसरा मैच होल्कर स्टेडियम इंदौर में चल रहा है. भारत इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगा. साथ ही विराट की कप्तानी में टीम इंडिया की निगाहें आईसीसी वनडे रैंकिंग में फिर से नंबर एक टीम बनने पर होगी. अभी भारत और दक्षिण अफ्रीका के अभी 119-119 अंक हैं, लेकिन अफ्रीकी टीम दशमलव गणना में भारत से आगे है. अगर भारत तीसरा मैच जीत जाता है, तो उसके 120 अंक हो जाएंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया मेजबान टीम को रोकने की पूरी कोशिश करेगी.

दोनों टीमें-

भारत : अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मार्कस स्टोईनिस, नेथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, जेम्स फाकनर और एडम जम्पा.

LIVE: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, वार्नर आउट

LIVE: ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई शुरुआत

LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय

'चहल और कुलदीप ने अश्विन-जडेजा को भूलने पर किया मजबूर'- वीरेन्द्र सहवाग

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News