भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 360 रन बनाए. अभी पुजारा 130 रन बनाकर नाबाद हैं. इस सीरीज में शतक बनाने वाले पुजारा पहले भारतीय बल्लेबाज हैं, भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 91 रन पीछे है जबकि उसके 4 विकेट शेष है. इससे पहले आज कल के स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 120 रन से आगे खेलने उतरी भारत ने अभी तक 6 विकेट गवा दिए है. कल के नाबाद बल्लेबाज मुरली विजय 82 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद आए कप्तान विराट कोहली 6 रन, रहाणे 14 रन नायर 23 और आश्विन 3 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कममिन्स ने 4 जबकि ओकीफे व हाजलेवुड ने 1-1 विकेट लिया. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने कल पहली पारी में कप्तान स्मिथ की नाबाद 178 रन और मैक्सवेल की 104 रनों की पारी की बदौलत 451 रन बनाए. विजय- पुजारा ने तोडा सचिन- गांगुली का रिकॉर्ड जानिए उमेश की सफलता का राज कोहली दूसरे ग्रह पर हैं : पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ विराट कोहली के जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए कोच ने करवाया मंदिर में पूजन