कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है, परन्तु पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन क्या होगा ये किसी को नहीं पता। मैच के पहले दिन बांग्लादेश की टीम ने टॉस जरूर जीता, परन्तु पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा। उसी पहले दिन की लय को बरकरार रखने के लिए भारतीय टीम कुछ ही देर में मैदान पर उतरेगी। भारत 174/3 से आगे खेलेगा। ये था मैच के पहले दिन का हाल ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, परन्तु इशांत शर्मा और बाकी भारतीय तेज गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी टाइगर्स 106 रन बनाकर ढेर हो गए। बांग्लादेश टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं पार कर पाए। इसके अलावा, भारत की ओर से इशांत शर्मा को गुलाबी गेंद से पांच विकेट मिले, हालांकि उमेश यादव को 3 और मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले। एक तरफ, भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 46 ओवर में 3 विकेट खोकर 174 रन बना लिए। इस तरह भारत के पास 68 रन की बढ़त हो गई। हाल ही में, कप्तान विराट कोहली 59 और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरी तरफ, चेतेश्वर पुजारा 55, रोहित शर्मा 21 और मयंक अग्रवाल 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं। बल्लेबाजी के लिए अभी रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे बल्लेबाजों को आना है। Aus Vs Pak : वार्नर के शानदार शतक से मैच पर कंगारुओं की पकड़ मजबूत, मिली 72 रनों की बढ़त सुनील छेत्री जब तक फिट रहेंगे तब तक भारतीय टीम में रहेंगे - कोच स्टीमैक डे नाईट टेस्ट मैच देखने कोलकाता पहुंची शेख हसीना, एयरपोर्ट पर गांगुली ने किया रिसीव