बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ रहे मुकाबले से भावूक हुए कप्तान सुनील छेत्री

कोलकाताः भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में फीफा विश्व कप क्वालीफायर का पहला मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर छूटा। बांग्लादेश रैंकिंग में भारत से काफी निचे है। मुकाबले में टीम पर हार का साया मंडराने लगा था, लेकिन 89वें मिनट में आदिल खान के गोल ने भारत को घरेलू दर्शकों के सामने शर्मसार होने से बचा लिया. भले ही आखिरी मिनटों में टीम इंडिया ने अपनी हार टाल दी, लेकिन पूरी टीम इससे काफी निराश है. भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने बुधवार काे सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि दर्शकाें के जोश के सामने उनका प्रदर्शन कुछ भी नहीं था।

भारत को जीतते हुए देखने की उम्मीद से स्टेडियम में आए रिकॉर्ड 61486 दर्शकों को इस प्रदर्शन से काफी निराशा भी हुई. छेत्री ने कहा कि जिस तरह से साल्ट लेक स्टेडियम में माहौल था, हम उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए. भारत और बांग्लादेश के बीच इस मैच में रिकॉर्डतौड़ दर्शक पहुंचे थे. हाल के समय में यह मैच देश में किसी भी स्पोर्ट्स इवेंट में सबसे ज्यादा दर्शकाें को जुटाने वाला मैच बन गया है। छेत्री ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में भी इस मैच को लेकर काफी निराशा छाई हुई थी. उन्होंने कहा कि टीम मौकों का फायदा नहीं उठा सकी और डिफेंस का प्रदर्शन भी लचर था. भारतीय कप्तान ने कहा कि हमें कई मौके मिले, लेकिन हम उन्हें भुना नहीं सके. हम प्रयास करते रहेंगे।

ओलिंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाला यह दिग्गज खिलाड़ी सेक्स स्कैंडल के घेरे में

WTA Tennis : कोको गॉफ ने खिताब जीतकर रचा इतिहास

वर्ल्ड चैंपियनशिप: अमेरिका की सिमोना बाइल्स ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

Related News