लंदन : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच में शतक लगाने वाले लोकेश राहुल की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राहुल की फॉर्म वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को होने वाले हमारे पहले मैच से पहले ‘बड़ा सकारात्मक पहलू’ है। उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान राहुल को 4 नंबर पर बल्लेबाजी कराने के भी संकेत दिए। यूएफा यूरोपा लीग : फाइनल में आर्सेनल से होगा चेल्सी का मुकाबला अब तक ऐसा रहा राहुल का प्रदर्शन जानकारी के मुताबिक राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 99 गेंद पर 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 108 रन की पारी खेली। भारत ने वह मैच 95 रन से जीता। विराट का यह बयान ऐसे समय आया है, जब बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इस नंबर के लिए विजय शंकर को सबसे उपयुक्त बताया था। उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान करते वक्त विजय को 3 डायमेंशन खिलाड़ी करार दिया था। हालांकि, इसके बाद विजय आईपीएल या फिर अभ्यास मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। श्रीलंका को अभ्यास मैच में करारी शिकस्त देने के बाद कुछ ऐसा बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एक इंटरव्यू के दौरान विराट ने राहुल के लिए कहा, ‘टीम को जिस नंबर पर खेलने की जरूरत होगी, वे वहां खेलने के लिए तैयार हैं। यह एक टीम गेम है। आपको किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार रहने की जरूरत है। एक खिलाड़ी के तौर पर जो भी जिम्मेदारी आपको दी जाए आपको उसे लेने के लिए तैयार रहना चाहिए। अभ्यास मैच में ही माहि ने गेंद को दिखाया स्टेडियम से बाहर का रास्ता विश्व कप से पहले इन दो भारतीय बल्लेबाजों ने हासिल की अपनी लय न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्ट इंडीज की इस पारी ने बढ़ाई सभी टीमों की चिंता