भारत की सरजमी पर एक बार फिर से भारत ने इंग्लैंड पर विराट जीत दर्ज की, भारत व इंग्लैंड के बीच में पहले वनडे मैच में जिस प्रकार से टीम इंडिया ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था व इंग्लैंड की टीम ने भारत को 351 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. भारत ने भी हार नही मानते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 48.1 ओवर में ही 356 रन बना कर जीत दर्ज की. इस दौरान मैदान पर भारत के हार्दिक पांड्या व आर अश्विन मैदान पर थे. जिन्होंने मैच को अपनी मुट्ठी में कर लिया. आखिरी क्षणों में आर. अश्विन ने दस गेंदों पर 15 रन बनाये तो वही पांड्या ने 37 गेंदों पर 40 रन ठोंके. - भारत को पहला झटका 3.6 ओवर में 13 रन के स्कोर पर लगा। जब शिखर धवन (1) को डेविड विली की बॉल पर मोइन अली ने कैच कर लिया। - इसके बाद जल्द ही दूसरा विकेट भी गिर गया। 11 बॉल बाद दूसरे ओपनर लोकेश राहुल (8) को भी विली ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। - दो विकेट गिरने के बाद 5.5 ओवर में भारत का स्कोर 24 रन था। - युवराज सिंह (15) आउट होने वाले तीसरे बैट्समैन रहे। बेन स्टोक्स की बॉल पर उन्हें जोस बटलर ने कैच कर लिया। - युवी के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए पूर्व कप्तान धोनी भी कुछ खास नहीं कर सके। - धोनी केवल 6 रन बनाकर जैक बॉल की बॉल पर विली के हाथों कैच हो गए। अब भारत का स्कोर 11.5 ओवर में 63 रन था। - इसके बाद अगले 25 ओवर में भारत का कोई विकेट नहीं गिरा। - बेन स्टोक्स ने भारत को पांचवां झटका दिया। कप्तान विराट कोहली (122) उनकी बॉल पर विली के हाथों कैच हो गए। - छठा विकेट केदार जाधव (120) का रहा। जैक बॉल की बॉल पर बेन स्टोक्स को कैच देकर वे आउट हो गए। - रवींद्र जडेजा (13) आउट होने वाले सातवें बैट्समैन रहे। वे जैक की बॉल पर राशिद के हाथों कैच हो गए। कप्तान विराट ने बनाए 122 रन - विराट कोहली ने इस मैच में कप्तानी इनिंग खेली और करियर की 27वीं सेन्चुरी लगाई। - वे 105 बॉल पर 122 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 5 सिक्स भी लगाए। - इंग्लैंड के खिलाफ ये उनकी चौथी सेन्चुरी रही। विराट ने वोक्स की बॉल पर सिक्स लगाकर सेन्चुरी पूरी की थी। - भारत के कप्तान ने 93 बॉल पर 100 रन पूरे किए थे, वहीं 50 रन 44 बॉल पर पूरे किए थे। - इस मैच में विराट का बनाया स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ उनका हाईएस्ट स्कोर है।