आखिरी ओवर में बुमराह ने विराट से पूछा कैसी गेंद डालू, तो कोहली ने दी ये सलाह

नई दिल्ली : नागपुर में हुए दूसरे टी-20  मैच में इंग्लैंड से मिली जीत पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजो दिया.

विराट ने गेंदबाज आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि, 'स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की और ओस के बावजूद बुमराह और नेहरा ने जिस तरह गेंदबाजी की उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है. नेहरा अपनी बनाई गई रणनीतियों का उपयोग करना अच्छी तरह से जानते है, तो वही दूसरी ओर बुमराह हर गेंद डालने से पहले मुझसे पूछ रहे थे कि मुझे कैसी गेंद फेंकनी चाहिए. फिर मैंने कहां कि गेंद ऐसी  फेंको जो आप अच्छी तरह फेंक सकते हो, और उन्होंने ऐसा ही किया'.

मैन ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल रहा है. लेकिन मैंने इससे पहले भी ऐसी कई परिस्थितयों में गेंदबाजी की है और यहां भी वैसी ही गेंदबाजी करने की कोशिश की. पहली पारी में ही मुझे समझ आ गया था. कि गेंद बल्ले पर धीमी जा रही है. इसलिए मैंने अपनी रणनीतियों से हिसाब से ही गेंदबाजी की और हम स्कोर का बचाव करने में सफल रहे'. बता दे कि  बुमराह ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए है.

IND vs ENG T20 : भारत ने इंग्लैंड को दिया 145 रन का लक्ष्य

IND vs ENG T20 : इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत को मिली बल्लेबाजी

धोनी ने मोबाइल कंपनी के खिलाफ हाई कोर्ट में की याचिका दायर

 

Related News